छात्रों ने निकाली युवा कौशल जागरूकता रैली,एसडीएम ने रैली को किया रवाना

@भीम कुमार

image

दुद्धी- कौशल विकास मिशन योजनांतर्गत शनिवार को दुद्धी में वृहद युवा कौशल जागरूकता रैली निकाली गयी।जिसमें सैकड़ो युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।रैली का शुभारंभ तहसील प्रांगण से एसडीएम विशाल यादव एवं जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन धीरेंद्र सुमन ने “सबको हुनर-सबको काम” का फ्लैग दिखाकर किया।युवा कौशल से सम्बंधित नारे लगाते हुए,कतारबद्ध होकर यूनिफार्म में चल रहे प्रशिक्षणार्थी लड़के व लड़कियां पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र रहीं।

image

रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए,वापस तहसील प्रांगण पहुंची।प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कार्टर हुए,कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन निदेशक उ०प्र०प्रांजल यादव एवं जिलाधिकारी सोनभद्र के कुशल निर्देशन में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक युवा कौशल जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसका उद्देश्य 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे युवाओं को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कराकर,सेवायोग रोजगार के अवसर प्रदान करने हैं, जो किन्ही कारणवश कोरे व्यावसायिक या तकनीकी शिक्षा से वंचित रह गए हैं।आगे कहा कि मिशन ने अधिक जानकारी के लिए टाल फ्री नम्बर 18001028056 भी जारी किये हैं।जिस पर वृहद जानकारी प्राप्त की जा सकती है।इसके साथ ही स्किल मित्र एप्प से भी मिशन के बेबसाइट से डाउनलोड कर अपना पंजीयन एवं संचालित केंद्र की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।एमआरएस मैनेजर एकेएस देवराज नारायण ने कहा कि जागरूकता रैली प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र से निकाली जा रही है।मुख्य कार्यक्रम विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में आयोजित की गयी है।

image

उन्होंने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर मिशन के उद्देश्य से लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर केंद्र प्रबंधक एसजे सिंह,बीएन सिंह,विनोद यादव,प्रिंस श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, दीपक तिवारी, दया मौर्या, ममता मौर्या,जितेंद्र चन्द्रवंशी, विकास सिंह, अनिक राज,नीरज जायसवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Translate »