@भीम कुमार
दुद्धी।। मुंसफ कोर्ट परिसर में आज शनिवार को नवागत मुंसिफ मजिस्ट्रेट संजीव कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। शनिवार की सुबह श्री त्रिपाठी के आह्वान पर कचहरी कैम्पस में दुद्धी एवं सिविल बार के संयुक्त सहयोग से नगर पंचयत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाई गई।सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से अटूट संबंध है।कचहरी परिसर में यदि हम सब स्वच्छता का संकल्प ले लें तो एक भी कचरा इर्द-गिर्द नही दिखेगा।हर वकील साहब केवल अपने सीट के आसपास स्वच्छ रखने की पहल करें तो गंदगी स्वतः समाप्त हो जाएगी।उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव ने भी सभी साथियों से स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की।सिविल बार अध्यक्ष अमिताभ जायसवाल ने कहा कि आज से ही हम सब परिसर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगें।स्वच्छता अभियान में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव,दिनेश अग्रहरि, रामपाल जौहरी,दिलीप पांडेय,सचिव अशोक गुप्ता,संतोष कुमार, हरनाम सिंह,आशीष गुप्ता,रामप्रकाश सिन्हा शुभेष मौर्या मनोज समेत भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
