Wednesday , September 11 2024

पी.एम की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अहम बैठक की

जी.के.मदान

image

पिपरी/सोनभद्र शुक्रवार13 जुलाई को पिपरी नगर में भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 15 जुलाई को चंदईपुर मिर्ज़ापुर में आ रहे मोदी जी के रैली की योजना बनायी गयी तथा साथ में श्री राकेश पांडेय की को ओबरा विधानसभा 402 का प्रभारी बनाये जाने पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बधाई भी दी गई।इस मौके पर  मुख्य अतिथि ओबरा विधायक संजीव गोंड, ओबरा विधानसभा प्रभारी राकेश पांडेय, विस्तारक राजेश श्रीवास्तव, जिलामंत्री कुसुम शर्मा, चांद प्रकाश जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिराम छवि, सभासद, सभासदगढ़ अजीत गुप्ता, सुरेश चौरसिया, संदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, सेक्टर संयोजक प्रदीप सिंह रानू, विनोद जायसवाल तथा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

image

Translate »