@भीम कुमार
दुद्धी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक नर्स व चिकित्साधिकारी डॉ मनोज एक्का के बीच बहस हो गई जिससे अस्पताल के सभी कार्यालय में ताला जड़कर चिकित्साधिकारी ने अपने कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुचे वही अस्पताल के भीतर किसी डॉक्टरों के न रहने के कारण मरीजो के अंदर खलबली मची रही जिससे सभी मरीज अपने इलाज के लिए भीड़ में भटक रहेथे।
मौके पर पहुँच भाजपा के पूर्व जिलामहामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरी ने ओ पी डी पंजीकरण के खिड़की खुलवाए और कहा आपसी विवाद में मरीजो को न छेड़ा जाए अन्यथा कार्यवाई के लिए बाध्य हो जाएंगे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


