@भीम कुमार
दुद्धी।। बिजली विभाग अपनी कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं चाहे वह बिजली कटौती हो या मनमानी बिल भेजना हो या कटियामार से अवैध वसूली का मामला हो ।लेकिन इस समय अमवार सब स्टेशन से जुड़े एक जेई अपनी कारनामों के लिए काफी चर्चा में है ।दरअसल साहब तो सरकारी जेई हैं लेकिन वह खुद यह भूल चुके हैं कि वह सरकारी जेई साहब हैं या संविदा ।इसलिए तो साहब कनहर परियोजना पुनर्वास कॉलोनी में हो रहे विद्युतिकरण में ठेकेदार से कन्ट्रैक्ट पर ठेकेदारी कराने लगे और स्वयं मजदूरों को मजदूरों और अन्य सामग्री कार्यस्थल तक पंहुच वाने लगे ।मजे कि बात तो यह है कि पुनर्वास कालोनी मे विधृतीकरण का कार्य बिजली विभाग के जेई खुद करा रहे है जिसमे छतीसगढ़ की घटिया सिमेन्ट मांगा कर लगाया जा रहा है जबकि सिमेन्ट के बोरी पर यह निर्देश लिखा हुआ है की यह सिमेन्ट केवल छतिसगढ के लिये है लेकिन कार्य करा रहे मुंशी ने बताया की सभी निर्माण समाग्री बिजली विभाग के जेई खुद ला कर देते है यहा तक की कार्य कर रहे मजदुरो को मजदुरी भी यही देते है और बालु गिट्टी अमवार विद्युत सबस्टेशन पर डम्प कर रखा गया है ।यहा आस-पास के लोगो मे चर्चा बना हुआ है कि जब जेई स्वयं विभाग के संविदा लाईनमैन को लेकर ठीकेदारी का काम कर रहे है तो क्षेत्र मे हो रही बिजली की समस्या के लिए अन्य कितना गम्भीर होंगे ।सूत्रों की माने तो बिजली विभाग में अच्छा -खासा पहुँच रखने वाले इस जेई के मनमानी से अन्य कर्मचारी भी परेशान हैं लेकिन बेचारे करें तो क्या क्या करें क्योंकि बड़े साहब का जो उनके सर पर हाथ हैं ।के
अमवार सब स्टेशन से जुड़े एक जेई द्वारा सरकारी नियम को ताख पर रखकर ठेकेदारी करवाना और अपनी निगरानी में घटिया किस्म का सीमेंट एवं गिट्टी बालू का खुलेआम उपयोग करवाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ और लोग चट्टी चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार में भी बिजली विभाग का जेई खुलेआम अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ठेकेदारी करवा रहा है और विभाग चुपी साधे हुए हैं ।
इस सम्बन्ध बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता लक्ष्मीशंकर ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

