बिजली विभाग का एक ऐसा जेई जो खुद करने लगा ठेकेदारी का काम

@भीम कुमार

image

दुद्धी।। बिजली विभाग अपनी कारनामों से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं चाहे वह बिजली कटौती हो या मनमानी बिल भेजना हो या कटियामार से अवैध वसूली का मामला हो ।लेकिन इस समय अमवार सब स्टेशन से जुड़े एक जेई अपनी कारनामों के लिए काफी चर्चा में है ।दरअसल साहब तो सरकारी जेई हैं लेकिन वह खुद यह भूल चुके हैं कि वह सरकारी जेई साहब हैं या संविदा ।इसलिए तो साहब कनहर परियोजना पुनर्वास कॉलोनी में हो रहे विद्युतिकरण में ठेकेदार से कन्ट्रैक्ट पर ठेकेदारी कराने लगे और स्वयं मजदूरों को मजदूरों और अन्य सामग्री कार्यस्थल तक पंहुच वाने लगे ।मजे कि बात तो यह है कि पुनर्वास कालोनी मे विधृतीकरण का कार्य बिजली विभाग के जेई खुद  करा रहे है जिसमे छतीसगढ़ की घटिया सिमेन्ट मांगा कर लगाया जा रहा है जबकि सिमेन्ट के बोरी पर यह निर्देश लिखा हुआ है की यह सिमेन्ट केवल छतिसगढ के लिये है लेकिन कार्य करा रहे मुंशी ने बताया की सभी निर्माण समाग्री बिजली विभाग के जेई खुद ला कर देते है यहा तक की कार्य कर रहे मजदुरो को मजदुरी भी यही देते है और बालु गिट्टी अमवार विद्युत सबस्टेशन  पर डम्प कर रखा गया है ।यहा आस-पास के लोगो मे चर्चा बना हुआ है कि जब जेई स्वयं विभाग के संविदा लाईनमैन को लेकर ठीकेदारी का काम कर रहे है तो क्षेत्र मे हो रही बिजली की समस्या के लिए अन्य कितना गम्भीर होंगे ।सूत्रों की माने तो बिजली विभाग में अच्छा -खासा पहुँच रखने वाले इस जेई के मनमानी से अन्य कर्मचारी भी परेशान हैं लेकिन बेचारे करें तो क्या क्या करें क्योंकि बड़े साहब का जो उनके सर पर हाथ हैं ।के

image

अमवार सब स्टेशन से जुड़े एक जेई द्वारा सरकारी नियम को ताख पर रखकर ठेकेदारी करवाना और अपनी निगरानी में घटिया किस्म का सीमेंट एवं गिट्टी बालू का खुलेआम उपयोग करवाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ और लोग चट्टी चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं कि भाजपा सरकार में भी बिजली विभाग का जेई खुलेआम अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ठेकेदारी करवा रहा है और विभाग चुपी साधे हुए हैं ।
इस सम्बन्ध बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता लक्ष्मीशंकर ने कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाई की जायेगी ।

Translate »