सोलर मैनुफेक्चरिंग फैक्टरी के लिए जिलाधिकारी ने जमीन तलाशने हेतु डूमरडीहा का लिया जायजा

@भीम कुमार
दुद्धी ।सोलर प्लांट लगाने के लिए दुद्धी के डूमरडीहा गांव में प्रस्तावित भूमि का जायजा लेने आज गुरुवार को जिला अधिकारी दल पहुँचा और राजस्व विभाग के अधिकारियों संग भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की ।बता दें कि देश का तीसरा सबसे बड़ा सोलर प्लांट उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी ब्लॉक के डूमरडीहा गांव में स्थापित करने के लिए प्रक्रिया चल रहा है ।इस सोलर मैन्युफैक्चरिंग फ़ैक्ट्री के लग जाने से समूह के महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार मिलने की सम्भावना हैं ।इस फ़ैक्ट्री का संचालन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह की महिलाएं करेंगे।इस मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा , तहसीलदार नन्दलाल सिंह ,बी डी ओ प्रवीणानन्द,कोतवाल विनोद यादव मय फ़ोर्स तथा एनआरएलएम जिला प्रबंधक एम जी रबि, बीएपी जय कुमार जोशी सहित अन्य कई अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Translate »