Wednesday , September 11 2024

पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक मे सोलर पैनल की बैटरी हुई चोरी

जी.के.मदान

पिपरी(सोनभद्र)l पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक मे सोलर पैनल की बैटरी चोरी हो जाने से वार्ड में अंधेरा छाया हुआ है चोरी की शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष व वार्ड सभासद ने पिपरी थाने में की है, पिपरी नगर पंचायत के अध्यक्ष दिग्विजय प्रताप सिंह व वार्ड एक की सभासद मल्लर देवी ने पिपरी थाने में पत्र देकर चोरी के खुलासे की मांग की है थाने पर दिए शिकायती पत्र में लिखा गया है कि वार्ड में पथ प्रकाश हेतु सोलर लाइट लगवाई गई है जिसकी बैटरी आए दिन चोरों द्वारा चोरी कर ली जा रही है बीती रात भी चोरों ने सोलर लाइट की बैटरी चोरी कर ली वार्ड वासियों की सूचना पर वार्ड के ही निवासी एक व्यक्ति के घर से सोलर लाइट की बैटरी बरामद की गई जिसे सुरक्षित रखा गया है सभासद ने पूर्व में भी हुई चोरियों के खुलासे की मांग की है।

Translate »