Wednesday , September 11 2024

केंद्रीय विद्यालय में क्षात्र परिषद का किया गया गठन


image

चोपन /सोनभद्र ।(गुड्डू मिश्रा)-वुधवार को विधालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्राचार्य बी, प्रसाद के उद्बोधन से शुरु हुआ। तत्पश्चात क्षात्र परिषद के सभी सदस्यों को पद एवं गोपनियता का सपथ दिलाया गया। सन 2018/19 के लिए माध्यमिक वर्ग के लिए स्कुल कप्तान कक्षा बारह के हर्ष कुमार सिंह एवं जैस्मीन को तथा प्राथमिक वर्ग स्कुल कप्तान कक्षा पांच के अभिनंदन व लक्की भराली को चयनित किया गया।उप कप्तान ब्वायज एवं ग्रल्स के लिए क्रमसः ऋतिक सिंह व रोशनी सिंह, खेल कप्तान कुतुब्बदीन व शिवानी पांडेय को चयनित किया गया। प्राचार्य बी प्रसाद ने सभी चयनित पदाधिकारीयों को विधालय का ध्वज सौंप जिम्मेदारी का बोध कराया। कार्यक्रम का संचालन आर आर चौहान व जगदीश मौर्य ने किया अतं में अपने संबोधन में प्राचार्य बी प्रसाद ने कहा कि विधालय को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए ही क्षात्र परिषद का गठन किया जाता है।सभी क्षात्र क्षात्राओं को परिक्षा मे अछ्छे परिणाम दिलाने के लिए सभी का आवाहन किया।

Translate »