-चोपन /सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा)-बिते दो दिन पूर्व हास्पिटल रोड से सायं लगभग सात बजे हुई बाईक चोरी के घटना से हरकत में आई चोपन पुलिस ने सीसीटीबी फूटेज के आधार पर पिड़ित आशीष जायसवाल के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर चोरो के तलास में जुट गई थी इसी बिच मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि बिते सोमवार को चोरी की गई बाईक के साथ एक और चोरी की बाईक को बेचने के लिए कुछ चोर थाना क्षेत्र के रेंणिया गांव के समीप मोड़ पर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं सुचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह अपने सहयोगी पुलिस साथियों के साथ बताये गये स्थान पर पहुचे तो पांचो बाईक चोर पुलिस को देखकर भागने लगे किंतु पुलिस ने सभी को पकड़ कर थाने ले आई जहां पर पुछताछ के दौरान चोरो ने 30.6.2018 को सिंदुरिया गांव में पेट्रोल पंप के पास से एक बाईक तथा बिते सोमवार की साम हास्पिटल रोड से हुई बाईक चोरी को कबूल किया जिसपर पुलिस ने पकड़े गए राजेश यादव पुत्र लालचंद 23 वर्ष निवासी खैरटिया थाना ओबरा, बृजेश यादव पुत्र महेंद्र यादव उम्र 16 वर्ष, शिव बाबु पुत्र संगम केशरी उम्र 24 वर्ष, मोहम्मद शफीक पुत्र बफाती उम्र 32 वर्ष तथा उमेश यादव पुत्र गिरिजा यादव उम्र 20 सभी निवासी खैरटीया थाना ओबरा को धारा 379, 411, 413 , के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचो शातिर चोर हैं और फिल्मी स्टाईल में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और चोरी की गई बाईको को अन्य जगह ले जाकर बेच देते हैं पुछताछ में और चोरी के घटनाओं का पता लगाया जा रहा है जल्द ही पर्दाफ़ाश होगा।