शाहगंज/सोनभद्र (सीके मिश्रा/सर्वेश श्रीवास्तव) त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो जाने से यात्रियों का हाल बेहाल हैं। त्रिवेणी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे संतोष कुमार नागर (पत्रकार) ने सेलफोन से बताया कि लूसा स्टेशन से 1 किमी० पहले ही जंगल में त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन एकाएक फेल हो जाने से पिछले 3 घंटे से रुकी पडी है। ड्राइवर की सुझबूझ से बडा हादसा होते-होते बच गया।लेकिन जंगल मे आउटर पर ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों को खाने और पीने के लिए काफी दिक्कत हो रहा है,यहां तक कि पानी भी नही मिल पा रहा है ।
सोनभद्र निवासी यात्रियों मे लोकगीत गायक कलाकार श्यामदेव सन्दल, पंचम प्रसाद, हरिलाल, राजमणि, जवाहर लाल बैसवार,शालिनी सिंह समेत हजारों यात्री परेशान हैं। यात्रियों को बताया गया है कि चोपन से रिलीव इंजन मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।
इस संबंध मर स्टेशन मास्टर राबर्टसगंज ने बताया कि लूसा से आगे त्रिवेणी एक्स प्रेस की इंजन फेल हो गयी है काम जारी है जल्द बहाल करा लिया जाएगा।