15 जुलाई से प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतू चलाया गया जागरूकता अभियान

सोनभद्र/चुर्क(संजय सिंह/दिनेश गुप्ता) 15 जुलाई से प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंध होने जा रही है उससे पहले पूरे चुर्क मार्केट में जन जागरूकता अभियान चलाया गया है और चेतावनी दी गई कि 15 जुलाई के बाद जिस किसी दुकानदार के पास प्लास्टिक थैली या प्लास्टिक गिलास पाया गया उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

image

शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत चुर्क के अधिशासी अधिकारी सुनिल कुमार की अध्यक्षता में चुर्क नगर पंचायत में प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही चुर्क बाजार के दुकानों में छापा मारा गया ।जिसमें लगभग 2 से 3 किलो प्लास्टिक थैली पकड़ाया और 5 बंडल प्लास्टिक गिलास पकड़ाया ।

image

दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियां का प्रयोग करने पर कड़ा निर्देश दिया। इस छापामारी से नगर के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही ।इस मौके पर नगर पंचायत बड़े बाबू सुरेंद्रनाथ सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशनसोनभद्र नीरज कुमार,शीतला प्रसाद,अवनीश कंप्यूटर ऑपरेटर,सूरज जलकल विभाग,सुनील कुमार विद्युत कर्मचारी,अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

Translate »