पानी की समस्या को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सामने जनता ने किया प्रदर्शन

चुर्क/सोनभद्र(संजय सिह/दिनेश गुप्ता)चुर्क नगर पंचायत में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है पानी की एक मात्र सहारा है नगर पंचायत की पानी की टंकी जिससे नगर में सप्लाई दिया जाता है जो 5 से 10 मिनट सप्लाई के लिए खोली जाती है ।

image

नगर पंचायत चुर्क/ घुर्मा की पूर्व चेयरमैन निर्मला सिंह ने कहा कि जब से टैंकर बंद हो गया है पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है ना तो वार्ड नंबर 8 में नगर पंचायत द्वारा पानी का पाइप लाइन बिछाया गया है ना तो वार्ड नंबर 6पथरिया में है ना तो वार्ड नंबर  3 में है ना तो वार्ड नंबर 5 में है इन वार्ड की जनता का एक मात्र सहारा हैंड पंप या तो टैंकर है जब से टैंकर बंद हो गया है तब से पानी की किल्लत बढ़ गई है इस बाबत पुर्व चेयरमैन द्वारा  नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार को विज्ञापन भी सौंपा गया हैं ।जिसके माध्यम से कहा गया कि जल्द से जल्द टैंकर की व्यवस्था कराई जाए ।

image

इस दौरान अजय केसरी वार्ड नंबर 3 के सभासद, दीपचंद महतो वार्ड नंबर 1 के सभासद,पूजा गुप्ता वार्ड नंबर5 की सभासद,सुषमा जैस्वाल वार्ड नंबर 8 की सभासद और चमेली देवी,बनारसी,और चुर्क नगर पंचायत की जनता  सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Translate »