जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने 171 दिव्यांगजनों को सहायक सामग्री कराया मुहैया

सोनभद्र(सीके मिश्रा) दिव्यॉगों के भलाई के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को मूर्त रूप दिया जा रहा  है।

image

मंगलवार को चोपन ब्लाक परिसर में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में कैम्प लगाकर चोपन ब्लाक के 171 दिव्यांगजनों को  सहायक उपकरण मुहैया कराया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण  अधिकारी ऋतुराज सिंह ने बताया कि दिव्यॉगजनों को सहायक उपकरण के रूप में ट्राई साइकिल, बैशाखी, व्हीलचेयर, आदि का वितरण विधान सभा के विधायक संजीव कुमार गौंड के कर कमलों द्वारा किया गया।वही विधायक संजीव कुमार गौण ने कहा कि भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में चलते हुए हर वर्ग का ध्यान रख रही है एक तरफ जहां विकलांग भाइयो को दिव्यांग कह कर सम्मानित किया गया और उनके आवश्यकता की सभी आवश्यक उपकरण निःशुल्क वितरण किया जा रहा है वही दूसरी तरफ किसान भाइयों को अन्नदाता के नाम से संबोधित करके सम्मान बढ़ाया ।इतना ही नही किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की कीमत बढ़ाकर भी किसानों को सम्मानित करने का काम किया है।इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला,सुकन्या,निर्धन योजना समेत दर्जनों योजनाओं की जानकारी दिया।
वितरण शिविर में ऋतुराज सिंह के साथ उनकी पूरी टीम ने काफी सकात्मक सहयोग किया।

Translate »