सोनभद्र(सीके मिश्रा) ऐश्वर्य फिल्म फाउंडेशन के प्रधान निर्देशक अमित कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से सोनभद्र जनपद में फिल्म सिटी की स्थापना किए जाने की मांग की है श्री सिंह ने कहा कि सोनभद्र एक अत्यंत पिछड़ा जनपद है इसका अपेक्षित विकास नहीं हो पाया भारत सरकार द्वारा जो 115 जिले पिछड़े के नाम पर चिन्हित किया गया है उनमें सोनभद्र भी सम्मिलित है जिसका विकास होना आवश्यक है इस जनपद में फिल्म सिटी की स्थापना होने से यहां के युवक-युवतियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा जिससे जिले का विकास तेज गति से होगा यहां पर फिल्म निर्माण किए जाने की अपार संभावना है क्योंकि यह जिला जंगल झाड़ियों से घिरा है जो फिल्म के निर्माण में उपयोगी साबित होगा अगर यहां पर फिल्म सिटी की स्थापना कर दी जाएगी तो यह जनपद तेज गति से विकसित होगा साथ ही जनपद से लगे चार प्रदेश बिहार झारखंड मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के लोगों को भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा श्री सिंह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं कि फिल्म सिटी की स्थापना के बाद सोनभद्र भी देश के अग्रणी जनपदों में सम्मिलित हो जायेगा।