जी.के.मदान
रेणुकूट(सोनभद्र) सोमवार 9 जुलाई को शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत पिपरी एवं नगर पंचायत रेनुकूट के अधिशासी अधिकारी प्रदुमन कुमार की अध्यक्षता में रेणुकूट एवं पिपरी की संयुक्त टीम तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी के साथ पिपरी के तुर्रा बाजार,रेणुकूट बाजार,रेलवे मार्केट के दुकानों में छापा मारा गया।जिसमें दुकानदारों को प्लास्टिक की थैलियां के विनिर्माण,आयात, भंडारण, विक्रय या धुलाई ना करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। एवं कई दुकानों से प्लास्टिक की थैलियों को जप्त कर लिया गया। नगर पंचायत द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से भी प्रचार प्रसार कराया गया और कड़ा निर्देश दिया गया कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक की थैलियों का विनिर्माण,आयात, भंडारण,धुलाई करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में नगर पंचायत रेनुकूट के अधिशासी प्रदुमन कुमार पंचायत के मुन्ना बाबू, शेष कुमार एवम थाना पिपरी के सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह मयफोर्स मौजूद रहे। नगर पंचायत एवं प्रशासन द्वारा की गई इस छापामारी से नगर के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।