कमाने गये शव देख परिजनों में मचा कोहराम,दुद्धी में हुआ पोस्टमार्टम

@भीम कुमार

image

दुद्धी । विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव में सोमवार को सुबह उस समय कोहराम मच गया जब कुछ महीने पहले बैंगलोर कमाने गए एक युवक का शव एम्बुलेंस से घर पहुँचा ।युवक के परिजन एम्बुलेंस को देखकर ही दहाड़े मार -मारकर रोने लगे ।लेकिन गांव के लोग उस समय अवाक रह गए जब युवक के डेड बॉडी के साथ उसका पी एम रिपोर्ट नही प्राप्त हुई ।एम्बुलेंस के साथ नही ही कोई पंचनामे की रिपोर्ट थी और न ही कोई पी एम रिपोर्ट और न ही एम्बुलेंस भेजने वाले किसी जिम्मेदार संस्था या कम्पनी का ही कोई रवानगी सूचना थी ।ड्राइवर के पास मात्र एक सादे कागज पर लिखा हुआ नाम पता था जो युवक के घर का पता था और उसी में तेलगु भाषा में कुछ लिखा हुआ था ।बैरखड़ गांव के ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के साथ कोई दस्तावेज नही होने के कारण घण्टों एम्बुलेंस को रोके रखा और फिर घटना की सूचना विंढमगंज थाने को दी गई तब जाकर मृतक शव को पोस्ट मार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया ।

image

बताया जाता हैं कि बैरखड़ गांव का युवक महेश 30 पुत्र इंद्रदेव निवासी बैरखड़ गांव के ही एक कथित ठेकेदार के साथ कुछ महीने पहले बैंगलोर कमाने गया था कि उसकी शनिवार को सुबह मौत होने की बात सामने आई और आनन फानन में ठेकेदार एवं कम्पनी के लोगों ने बिना पोस्ट मार्टम के ही मृतक युवक का शव भेज दिया ।

Translate »