सीएचसी म्योरपुर में एक डॉक्टर के भरोसे 300 मरीज

अपनी बारी के इन्तेजार में मरीजो का बीत जाता है पूरा दिन

*सरकारी अस्पताल में इलाज न होने के कारण झोला छाप की कट रही चांदी*

image

पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर के स्थानीय सीएचसी में इन दिनों लगता है मरीजो की बाढ़ सी आ गयी है यहाँ पर प्रतिदिन 300 मरीज के पार ओपीडी जाटी है। नधिरा,किरविल,आरंगपनी,गोविन्दपुर,लीलासी से आये मरीज अपने बारी के इन्तेजार में दिन भर समय सीएचसी में बिता दे रहे है भोला,कलावती,मुनिया,राम देव,मंगरु ने बताया कि अस्पताल में इतना भिड़ है कि हम लोग डॉक्टर को नही दिख पा रहे है इस लिए थक हार कर झोला छाप के यहाँ दिखाने को मजबूर है अगर सीएचसी में एक दो डॉक्टर मरीज को और देखते तो ग्रामीणों को झोलाछाप यहां दिखाने का जरूरत नहीं पड़ता वही नहीं पड़ता वही प्राइवेट में मरीजों को देखेगा जाने जाने से प्राइवेट दुकानों की इस समय कट रही है चांदी मौसम परिवर्तन के कारण लोगों में बुखार उल्टी दस्त सर दर्द बदन दर्द आदि बीमारियों का सीजन चला हुआ है ऐसे में सीएससी में म्योरपुर में प्रतिदिन 300 के पार मरीज आ रहे हैं

image

इस समय मात्र एक डॉक्टर डॉक्टर सीएससी म्योरपुर पर मौजूद है जबकि अधीक्षक की भी पोस्टिंग यहाँ है लेकिन उनका कभी मीटिंग में तो कभी छुट्टी पर चले जाने के कारण मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।गांव की कुसुम देवी,ललिता देवी,फूलबस का कहना है सीएससी म्योरपुर में एक भी महिला डॉक्टर का तैनाती नही होने से हमें उपचार कराने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है अगर एक महिला डॉक्टर की तैनाती हो जाए तो क्षेत्र की महिलाओं के अपना इलाज कराने में कोई असुविधा का सामना नही करना पड़ेगा। गांव के भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,दीपक सिंह,जिलापंचायत सदस्त मान सिंह गौड, ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सीएससी पर तत्काल प्रभाव से एक दो डॉक्टर बढ़ाने की मांग की है।

image

वही सीएचसी प्रभारी डॉक्टर फिरोज का कहना है मौसम परिवर्तन के कारण प्रतिदिन मरीजो की संख्या बड़ रही ओपीडी के बाद भी मरीजो को देखा जा रहा है। 

Translate »