सफारी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, चार लोगो की मौत,तीन की हालत गंभीर

सोनभद्र(सीके मिश्रा)वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया में सड़क हादसा में सफारी में सवार 4 लोगो की मौत ,3 घायल।सूचना के बाद मौके पर पहुची कोतवली पुलिस ने तीनो घायलो को तत्काल 108 नम्बर ऐम्बुलेश की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया जहां इलाज चल रहा है।

image

जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्तिनगर राज मार्ग पट सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास एक सफारी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई ।जिसमे रामअवतार अग्रवाल पुत्र अज्ञात, मुनिवर पुत्र रोपन,बंशीधर यादव पुत्र अज्ञात, अभिषेक गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासीगण 
धौरपुर,थाना सरगुज़ा छत्तीसगढ़ ,दीपक जायसवल पुत्र लक्ष्मण जायसवल, गंगोली थाना लुंड्रा,छत्तीसगढ़ व कृष्ण कुमार तिवारी पुत्र यदुनाथ तिवारी व अजय कुमार नायक पुत्र शियराम निवासीगण धौरपुर,थाना सरगुज़ा ,छत्तीसगढ़ बुरी तरह से घायल हो गए

image

।सूचना के बाद मौके पर पहुची कोतवली पुलिस ने 108 नम्बर ऐम्बुलेश की मदद से जिला अस्पताल भेजवया,जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।मरने वालो में रामअवतार अग्रवाल पुत्र अज्ञात, मुनिवर पुत्र रोपन,बंशीधर यादव पुत्र अज्ञात, अभिषेक गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासीगण धौरपुर,थाना सरगुज़ा छत्तीसगढ़  है।सभी मृतकों के पंचनामा कर पीएम के लिए जिला अस्पताल को सौप दिया गया।
सभी लोग वाराणसी काशी विश्वनाथ जी का दर्शन करके लौट रहे थे तभी सुकृत चौकी के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गई।

image

डॉ0 अनुराग वर्मा ने बताया कि  सोनभद्र में आज दोपहर वाराणसी – शक्तिनगर मार्ग पर वाराणसी  से बाबा विश्वनाथ का  दर्शन करके छत्तीसगढ़ लौट रहे सफारी कार अनियंत्रित होकर रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कम्हरिया गांव के पास पलट गई जिसमें कार सवार सात लोग गम्भीररूप से घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल पहुचाया जहां चिकित्सको ने चार व्यक्तिओ को मृत घोषित कर दिया जबकि   दो की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश सिंह ने बताया कि सरगुज़ा छत्तीसगढ़ से एक सफारी गाड़ी में सवार सात लोग वाराणसी काशी विश्वनाथ का दर्शन कर घर जा रहे थे ।गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सुकृत चौकी क्षेत्र के कम्हरिया गांव के पास डिवाइडर से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी तीन की हालत गंभीर है सभी घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।जजिन्हे व्यवस्था करके भेजवाया गया।

Translate »