लखनऊ।
बागपत जिले के की टिकरी गांव का निवासी सुनील राठी के पिता चेयरमैन थे इसकी माता भी चेयरमैन बनी। उसके चाचा से चेयरमैनी चुनाव को लेकर खूनी रंजिश हुई और इसी घटना के बाद सुनील राठी अपराध जगत में कदम रखा ।। उत्तराखंड में सरिया व्यापारी की उसी के कारखाने में हत्या का भी सुनील राठी पर आरोप लगा। जेल में रहते हुए एक एडवोकेट महिला से इसने शादी की इसके एक बेटी भी है। अभी चार माह पूर्व ही उत्तराखंड जेल से सुनील राठी को बागपत कारागार में शिफ्ट किया गया था । सुनील के खिलाफ 50 से अधिक हत्या अपहरण डकैती रंगदारी जैसे संगीन अपराध के मामले पंजीकृत हैं।