@भीम कुमार
दुद्धी । बारिस न होने से क्षेत्र में पहले से ही सूखे की मार झेल रहा है पर भगवान भास्कर की तरेरती आँखों तथा भगवान इन्द्र के नाराजगी से किसानों के माथे पर पसीना आने लगा है ।लगभग आठ दिनों से क्षेत्र के अन्नदाता अच्छी बरसात की आस में बैठे हुए हैं लेकिन दुद्धी क्षेत्र के किसानों को अभी तक निराशा ही हाथ लगी हैं क्योंकि कुछ क्षेत्रों को छोड़ दिया जाय तो क्षेत्र के किसानों को अभी तक अच्छी बरसात नसीब नहीं होने के कारण उनके माथे पर चिंता की साफ लकीरें झलक हुई दिख रही हैं ।कुछ किसान अपने खेतों में बीज डालकर चिंतित हैं तो कुछ किसान बीज डालने को लेकर परेशान दिख रहे हैं जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन हैं वे तो किसी तरह अपने खेतों में लगी फसल को बचाने में जुटे हुए हैं लेकिन जिनके पास साधन नहीं उनकी खेतों में लगी फसल मरने की कगार पर जिससे क्षेत्र के अन्नदाता काफी चिंतित हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
