योग से जीवन में हिंसात्मक और नकारात्मक विचारों का अंत हो जाता है – योग गुरु अजय कुमार पाठक

image

चोपन/ सोनभद्र ,(गुड्डू मिश्रा) आज सुबह 5:00 बजे ,प्राथमिक विद्यालय ,बिजौरा पर .एक दिवसीय योग और ध्यान शिविर का आयोजन किया गया योगाचार्य योगगुरू अजय कुमार पाठक के सानिध्य में हुआ। पाठक ने बताया कि योग से व्यक्ति उदारपूर्वक और शालीनता से कार्य करता है योग से शरीर के सभी रोगों का अंत किया जाता है ।साथ मे सहयोगी योग शिक्षक आयुष बंसल ,यस गर्ग ,सामील रहे जिसमें ध्यान,प्राणायाम(भष्त्रिका)जागिंग,दैनिक जीवन में योग का महत्व ,आयुर्वेद से सम्बन्धित जानकारी,प्राणायाम
आदि योग और व्यायाम कराया गया।इस अवसर पर ग्रामप्रधान रामप्रताप साहनी,पूर्व प्रधान डा राजकुमार यादव,डा जगदीश प्रजापति,डा रवि मौर्य,रामचन्द्र सिंह,रमाकान्त यादव,देवकीन्दन मिश्रा,अनूप कुमार मिश्रा ,प्रदीप यादव, प्रदीप कुमार,संजय सिंह
,दिवाकर सिंह सहित आदि लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाया।

Translate »