त्रिवेणी संगम पर विराजमान बाबा सोमनाथ के स्थल के सुंदरीकरण की ओर ध्यानाकर्षण

image

चोपन सोनभद्र-(गुड्डू मिश्रा)प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन पर उनके संबोधन में सोनभद्र और गुप्तकाशी को पर्यटन की दिशा में अपार संभावना व्यक्त करने के बाद गुप्तकाशी के  त्रिवेणी संगम पर विराजमान बाबा सोमनाथ के स्थल  के सुंदरीकरण तथा पर्यटन की दृष्टि से उसके विकास के लिए मिर्जापुर मंडल के पर्यटन विभाग के अधिकारी एपीओ बृजेश जी के निर्देशन में भूमि डिजाइनर राघवेंद्र जी के नेतृत्व में एक टीम ने आज दिनांक 8 जुलाई को बाबा सोमनाथ के चारों तरफ  सुंदरीकरण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया |चोपन मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि जी ने यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और जिलाध्यछ मां अशोक मिश्रा जी माननीय विधायक संजीव गौड़ जी तथा सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे जी को धन्यवाद देते हुए कहा की जल्द ही गुप्तकाशी के समस्त प्राचीन धार्मिक एवं पौराणिक पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उनका सर्वांगीण विकास कर पूरी दुनिया के पर्यटन प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा वही स्थानिय निवासियों से आवाहन किया कि प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग के इस मुहिम में आप सब सहयोग करें और बाहर से आने वाले प्रकृति प्रेमियों तथा पर्यटको से अच्छा व्यवहार कर उन्हें अपनी ओर आकर्षित करें जिसे क्षेत्र में पर्यटन विकास से प्राप्त होने वाली आय से स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में वृद्धि हो तथा क्षेत्र और जनपद का सर्वांगीण विकास हो | पर्यटन टीम के आज सोमनाथ मंदिर पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों तथा मंदिर के आसपास रहने वाले पुजारी परिवारों में खुशी की लहर दौड़ी सोमनाथ मंदिर के पुजारी मनी बाबा तथा पंचम बाबा ने कहा  कि इस सरकार पर हमें पूरा भरोसा है जल्द ही इस मंदिर के विकास के साथ हम लोगों का भी विकास होगा तथा यहां की मूलभूत समस्या सड़क पानी विद्युत यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा |

Translate »