[ad_1]
जम्मू में जन्मी संगीता सिंधी बहल ने 53 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह किया है. इस तरह वे सबसे ज्यादा उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने गत 19 मई को 29035 फीट ऊंची इस चोटी को फतह करने की उपलब्धि हासिल की. न्यूज़18 संवाददाता अंकित भट से विशेष बातचीत में संगीता सिंधी बहल ने बताया कि वे दुनिया के सात महाद्वीपों की सात चोटियों पर फतह हासिल करना चाहती हैं. माउंट एवरेस्ट उनके इस अभियान में छठा पड़ाव था. वे अगले वर्ष अलास्का में माउंट मैकिनले शिखर पर चढ़ाई कर अपना यह अभियान पूरा करेंगी. 53 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट फतह किए जाने संबंधी एक सवाल के जवाब संगीता सिंधी बहल ने कहा कि वे यह कभी नहीं सोचती की उम्र कोई बाधा है. जब वे माउंट एवरेस्ट चढ़ रही थीं, तो उनके दिमाग में यह कहीं नहीं था कि वे 53 साल की हैं. उन्होंने कहा कि वे माउंट एवरेस्ट पर इसलिए चढ़ रही थीं, क्योंकि वे फिट हैं.
[ad_2]
Source link