खड़िया में हाइवा की टक्कर से हुई किशोरी की मौत को लेकर परिजनों एवं स्थानीय लोगो ने किया जमकर हंगामा

image

प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर राजीव मिश्रा के मुस्तैदी से बची ड्राइबर की जान
घंटो सड़क जाम रहा राहगीरों को कड़े धूप में चलना हुआ दूभर
पुलिस कर सकती है सैकड़ो लोगो पर रोड़जाम एवं बवाल काटने पर मुकदमा
क्षेत्राधिकारी पिपरी राहुल मिश्रा ने संभाली कमान कई थाने की फोर्स मौजूद
ट्रक मालिक ने दिया एक लाख रूपया परिजनों को सहायतार्थ तब जा कर उठी शव

शक्तिनगर/सोनभद्र। (संजय द्विवेदी /नौशाद अंसारी) हाइवा की टक्कर से बच्ची की मौत को लेकर परिजनों एवं स्थानीय लोगो से जमकर पुलिस से झड़प हुई थी।बताते चले की चालक को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया था।मौके पे दल बल के साथ पहुचे शक्तिनगर एसएचओ राजीव मिश्रा ने ड्राइबर को अपने कब्जे में लेते हुये गुस्सायी भीड़ को समझाने का प्रयास किये लेकिन भीड़ इतना आक्रोशित थी के पुलिस के साथ भी बत्तमीजी करने पर भी उत्तर आयी।यहाँ तक के सीयूजी मोबाइल को भी छीनने की कोशिश हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा निवासी मृतक किशोरी श्वेता पुत्री राजेंद्र कुमार किसी काम को लेकर अपने मामा बबलू के साथ जा रही थी की विपरीत दिशा से खड़िया तिराहे के पास वाराणसी -शक्तिनगर मुख्य मार्ग गिट्टी से भरी हाइबा की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।
image
देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय लोग एवं परिजन मौजूद हो गये गुस्साए भीड़ का कोप भाजन का शिकार ड्राइबर को बनते देख एसएचओ राजीव मिश्रा ने चालक को हिरासत में ले लिया।लेकिन गुस्साई भीड़ ने शव को वाराणसी -शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रख कर घंटो वाहनों का आवागमन पूर्णतया रोक दिया जिससे राहगीरों को भी इस तपती धूप में बड़ा ही मुश्किल का सामना करना पड़ा।हालात गंभीर देख मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा ,प्रभारी निरीक्षक अनपरा शैलेश राय, नायाब तहसील दार,म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक,चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश मौर्या सहित आधा दर्जन थाने की फोर्स पहुँची।घंटो चले मान मन्नोअल के बाद हाइबा मालिक के एक लाख रूपए की मृतक के परिजन को सहायता राशि जमा करने के बाद शव को पंचनामा के लिये उठाया गया।पुलिस ने ड्राइबर के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्त्य परिक्षण के लिए शव को भेजा।

Translate »