सोनभद्र(सीके मिश्रा) प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सोनभद्र जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थापित गॉधी पार्क में कीर्ति के रूप में 50 मीटर/151 फिट लम्बे राष्ट्रीयध्वज के निर्माण की आधारशिला रखने से पहले भूमि पूजन किया।
भूमि पूजन के बाद जिले का कीर्तिमान प्रदेश में स्थापित करने के निमित्त राष्ट्रीयध्वज का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि 18 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 151 फिट लम्बे राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाय। उन्होंने राष्ट्रीयध्वज की तारीफ करते हुए कहाकि राष्ट्रीयध्वज देश की मर्यादा का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री जी ने गॉधी पार्क में बरगद का पौध रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल,समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, प्रदेश के राज्य मंत्री समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे।