जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने किया जोरदार प्रदर्शन

@भीम कुमार

image

दुद्धी- दुद्धी को जिला बनाओ -विकास कराओ का नारा बुलन्द करते हुए आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत होकर कोर्ट परिसर के मेन गेट पर नारे बाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। उसके बाद अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर तहसील परिसर पहुँच कर जिला बनाओ को लेकर प्रदर्शन किया। वही प्रवक्ता दिनेश अग्रहरी ने जिला बनाने को लेकर प्रदेश सरकार को याद दिलाने की बात कही बताया कि विधानसभा चुनाव में दुद्धी को जिला बनाएं जाने को लेकर चुनावी वादा किया गया था जो सरकार पूर्ण रूप से भूल गई और जिला प्रशासन द्वारा कमी होने के वजह से प्रदेश के मुख्यमंत्री तक सही रिपोर्ट नही भेजा जाता जिसके कारण दुद्धी जिला बनने में विलंब हो रहा है।

image

इस मौके पर सिविल बार संघ अध्यक्ष अमिताभ जायसवाल मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह ,बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव,सचिव जितेंद्र चंद्रवंशी ,रामपाल जौहरी , आईजेड खाँ ,अनिल मौर्या ,अजय रतनेंद्र जायसवाल ,अशोक गुप्ता ,अवधेश कुमार, आशीष गुप्ता ,राकेश अग्रहरि ,छोटेलाल अग्रहरि ,अमरावती देवी आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Translate »