सोनभद्र(सीके मिश्रा)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत 1001 कन्याओं के सामूहिक विवाह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज ।
मुख्यमंत्री सुबह 10.50 बजे पुलिस लाइन पहुचेंगे।
11 बजे से 12 बजे तक सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल जिला प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान पहुचेंगे और पूरे 1 घण्टे कार्यक्रम में रहेंगे। ।
दोपहर 12.15 बजे ग्राम पंचायत सलखन में मिशन सोन स्वालम्बन के अंतर्गत एनआरएलएम समूहों के महिलाओ को 101 सिलाई केंद्र बनाने हेतु सिलाई मशीनों का वितरण।
सीएसआर / डीएमएफ के अंतर्गत 4 नग फ्लाई ऐश ब्रिक मशीन का शिल्यान्यास।
दोपहर 12.40 से 13.10 बजे तक प्राथमिक विद्यालय प्रथम का निरीक्षण , बच्चो को स्कूल ड्रेस, बैग का वितरण व सोन स्कूल स्वालम्बन की शुरुआत।
दोपहर 13.20 से 13.50 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण।
दोपहर 14.00 से 14.40 बजे तक लोक निर्माण अतिथि गृह में समय आरक्षित।
14.40 से 15.20 बजे तक कोर ग्रुप के साथ बैठक।
15.30 से 17.20 बजे तक कलेक्ट्रेट प्रांगण में 151 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज की आधारशिला एवं वृक्षारोपण तथा विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक।
17. 30 बजे पुलिस लाइन से हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ रवाना ।
सुरक्षा व्यवस्था – मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में तीन कम्पनी पीएसी, 1500 सिपाही, 8 अपर पुलिस अधीक्षक, 12 सीओ व 150 निरीक्षक और उप निरीक्षक लगाए गए है। इसके साथ ही कर्यक्रम स्थल के पास पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal