Wednesday , September 18 2024

रेप का आरोपी और हत्या का सहआरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बीजपुर (सोनभद्र)थानक्षेत्र के अलग अलग स्थानों से गुरुवार की रात्रि दो आरोपियो को गिरप्तार कर बिभिन्न धाराओं में चालान कर दिया गया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार सिरसोती गांव में बुधवार को हुई हत्या का सहआरोपी ब्यास जायसवाल फरार हो गया था जिसको लेकर मृतक के परिजन व समर्थक काफी संख्या में पुलिस पर दबाव बनाए हुए थे जिसको लेकर पुलिस गिरप्तार करने के लिए बिशेष टीम के साथ लगी हुई थी इसी बीच जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ब्यास जायसवाल बस स्टैंड पर कही जाने के लिए इंतजार कर रहा है सक्रिय हुई पुलिस तत्काल पहुँची और घेरेबंदी कर मौके से धर दबोचा।थाने लाकर कड़ाई से पूछ ताछ की तो उसने हत्या करने के सहयोग की जुर्म कबूल कर लिया ।हत्यारोपी ब्यास जायसवाल पुत्र विष्णु कांति जायसवाल निवासी सिरसोती का चालान अपराध की धारा 302,504,3(2)5हत्या करने व एस सी,एस टी एक्ट में कर दिया गया।

—- वही दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के सूरज बर्मा पुत्र विधि चंद बर्मा निवासी परियोजना परिसर कालोनी को बुधवार की भोर उसके घर से गिरप्तार कर दुष्कर्म के मामले में धारा 376,506,3(2)5 एस सी एस टी  एक्ट के साथ चालान किया गया।पुलिस फरार दोनों आरोपी को सरगर्मी से तलास कर रही थी। इस बाबत क्षेत्राधिकारी दुध्धी सुनील कुमार बिश्नोई से जानकारी ली गई तो उन्होंने बतया की जमीन के मामले में जो भी बिबाद हो रहे है उसमें राजस्व बिभाग सक्रिय रहे हम सुरक्षा ब्यवस्था कायम रखेगें।अपराधियो को बख्शा नही जायेगा हमने 24 घण्टे के अंदर सह हत्यारोपी को गिरप्तार किया।

Translate »