सड़क पूरी होने से पहले ही बिखरने लगी गिट्टियां

*उपमुख्यमंत्री के आदेश पर दो करोड़ की लागत से मरम्मत का दिया गया टेंडर

image

*भृष्ट्राचार की भेंट चढ़ी कोटा तेलगुड़वा मार्ग
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन-कोटा तेलगुड़वा मार्ग पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है लेकिन एक तरफ से मार्ग की मरम्मत हो रही है और दूसरी तरफ से गिट्टियां उखड़नी शुरू हो गयी है जिससे इस सड़क पर चलने वाले राहगीरों में आक्रोश गहराता जा रहा है बता दे कि कोन राजवंशी देवी इंटर कालेज में 25 मार्च को दिव्यांग जन समारोह में भाग लेने आये उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस सड़क मार्ग से सफर किया तो उन्हें क्षेत्र के जनता की तकलीफे महसूस हुई और मंच पर माईक पकड़ते ही सबसे पहले अपनी यात्रा की तकलीफे की बया करते हुए तत्काल में दो करोड़ रुपये कोटा से तेलगुड़वा मार्ग के लिए स्वीकृति का निर्देश दिया जिस पर क्षेत्र के ग्रामीणों को खुशी का ठिकाना नही रहा क्योंकि इस सड़क से उन लोगो को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है जिस वक्त किसी के घर से किसी मरीज को जिलाअस्पताल या वाराणसी ले जाना होता है जिसकी दर्द उपमुख्यमंत्री ने समझा लेकिन नीचे बैठे अधिकारी व ठीकेदार की मिली भगत इतनी है कि यह सड़क पर कार्य एक या दो माह में पूरी हो जानी चाहिए थी लेकिन ठीकेदार द्वारा सिर्फ एक या दो किलोमीटर ही अभी तक पेंटिग हो पाई है और अपने हाल पर छोड़ दिया गया है लेकिन ताज्जुब तब ग्रामीणों को होने लगा जब अभी कुछ ही दिन हुए सड़क पेंटिग को बिता है लेकीन अभी से उक्त सड़क से गिट्टियां उखड़नी शुरू हो गयीं बता दे कि प्रदेश सरकार बनते ही खनन नीति शुरू किया गया है जिससे खनन नीति के पैसों से ही इस सड़क को आरसीसी हो जानी चाहिए थी वावजूद इस रास्ते के  दो नदियों कनहर,व सोननदी से बालू खनन की टेंडर दी जा रही है वावजूद इस सड़क अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रहा है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर इस सड़क का ध्यान आकृष्ट करते हुए कोन से तेलगुड़वा तक पक्की व चौड़ी सड़क बनाने की मांग की है

Translate »