राज्य पूर्वांचल बने बिना हमारा विकास संभव नहीं है,पवन कुमार सिंह एडवोकेट

सोनभद्र(रवि पाण्डेय)पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक अशोक कुमार कनौजिया एडवोकेट की अध्यक्षता में कचहरी परिसर के अधिवक्ता भवन में दिन के 11:00 बजे संपन्न हुई जिसमें पृथक राज्य पूर्वांचल हेतु रणनीति बनाई गई

image

इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि राज्य बनने से यहां का विकास होगा पूर्वांचल राज्य गठन बिना यहां की स्थिति बेहतर नहीं होगी ! प्रशासनिक दक्षता और विकास के लिए छोटे राज्यों का गठन होना जरूरी है आजादी के बाद कई दशक बीत जाने के बाद पूर्वांचल का गठन नहीं जबकि इतिहास गवाह है कि छोटे राज्य जो बने हैं उनका विकास बहुत तेजी से हुआ है गाजीपुर के सांसद श्री विश्वनाथ गहमरी जी ने संसद में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के सामने पूर्वांचल को अलग राज्य की दर्जा देने की मांग की गई !  पूर्वांचल की बदहाली को लेकर पटेल कमेटी की रिपोर्ट आज तक लागू नहीं हुआ जिसके बाद  कई राज्य अलग हुए थे आज भी खुशहाल और विकास कर रहे है                                           विमलेश त्रिपाठी प्रांतीय महासचिव ने कहा कि पूर्वांचल राज्य बनने के लिए अगस्त क्रांति दिवस पर 8 अगस्त 2018 को चंदौली से प्रारंभ होकर सोनभद्र ,मिर्जापुर ,भदोही होते हुए वाराणसी में 9 अगस्त को “जय जवान जय किसान पूर्वांचल जन अधिकार यात्रा” निकाली जाएगी इसका मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल राज्य बनाने हेतु आम जनता में जागरूकता फैलाना है तथा किसानों की समस्याओं कोसुधारना है इस अवसर पर बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अतुल कुमार एडवोकेट ने किया बैठक में वीरेंद्र सिंह एडवोकेट ,संतोष चतुर्वेदी , शरद गुप्ता एडवोकेट सुशील कुमार एडवोकेट ,अजय कुमार सिंह ,अभिषेक मिश्रा, संजय कुशवाहा ,आनंद ओझा, लवकुश कुमार केसरी एडवोकेट  नवीन कुमार पांडे  आदि लोग अपने विचार  रखे।                              

Translate »