मिनी मिक्सर प्लान्ट के धुंए से बीमारी का खतरा

-मारकुंडी घनी एरिया में स्थापित मिनी मिक्सर प्लान्ट से उडते धूल व धुएँ के प्रदुषण से रहवासी बिमारी के चपेट मे।

-प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व राष्ट्रीय हरीत प्राधिकरण(NGT) के नियमों को दर किनार कर स्थापित है सड़क निर्माण कम्पनी का मीनी मिक्सर पलान्ट

-मारकुंडी करगरा मोड़ स्थित  बस्ती के बिच स्थापित है सड़क निर्माण कम्पनी का मीनी मिक्सर पलान्ट,

image

गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के मारकुन्डी राज मार्ग स्थित  करगरा मोड़ स्थित नई बस्ती में एक सड़क निर्माण कम्पनी के  ठेकेदार द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रूल एक्ट व राष्ट्रीय हरीत प्राधिकरण(NGT)के आदेशों नियमों को दर किनार कर घनी एरिया में तारकोल मिक्सर प्लान्ट व गिट्टी मिक्सर प्लांट स्थापित कर दिया है मिक्सर पलान्ट चलने से काले घुल व ड्रस्ट युक्त धूल उगल रहा है जिससे रहवासी ने साँस व खाँसी नजला जुखाम समेत फेफडे के अनेक बिमारी के चपेट में आ गये है यह मिनी मिक्सर प्लान्ट तकरीबन एक वर्ष से स्थापित है जिससे सङक निर्माण हेतु मटेरियल तैयार किया जाता है जो मिक्सर पलान्ट से मशीन से उड़ने वाले धुल से आस-पास प्रदूषित कर भयंकर बिमारी के चपेट में ले रहा है मारकुन्डी नई बस्ती होते हुए आस पास के सम्पूर्ण बस्तियों में भयंकर प्रदुषण फैलने से बस्ती के लोग तरह तरह रोग से जहा प्रभावित हो रहे हैजिससे आम जनजीवन बेहाल है  इससे पूर्व लोगों ने शिकायत पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक  व चोपनपुलिस को सौंपा था

image

जिसका आज तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबुध्द व्यक्तियो समेत बस्ती के सन्तोष सिंह, हिरा प्रसाद, सन्तोष तिवारी, उमाशंर नाग,मनिस्टर, उषा,अजय कनौजिया,सिदेश्वर सिंह,सतेन्द्रतिवारी, इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलम्ब मिक्सर मशीन पलान्ट हटाने की माँग की है जिससे आम बस्ती वालो को होने वाली तमाम बिमारीयो से राहत मिल सके।
प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि”मामला मेरी जानकारी में नहीं है आप के द्वारा यह सूचना मिली है मैं मौके पर पहुँच कर जाँच कर नियम अनुसार कार्रवाई करूंगा ”

Translate »