Wednesday , September 18 2024

सीएसआर के तहत तेलगवा गाँव मे निःशुल्क मोबाइल चिकित्सा शिविर के आयोजन मे 134 मरीज लाभान्वित

image

शक्तिनगर सोनभद्र।
 
एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली और संजीवनी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी एम एम साब्दे के निर्देशन मे परियोजना समीपवर्ती गाँव तेलगवा में मोबाइल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया I शिविर मे संजीवनी चिकित्सालय के डॉ० दिव्या कसल जैन कुल 134 मरीजों की जाँच कर दवा लिखी गई और संजीवनी चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा मरीजों को दवा वितरित की गई I जिन मरीजों को आवश्यक समझा गया उन्हें संजीवनी चिकित्सालय में रेफर किया गया। शिविर का संयोजन  ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) द्वारा किया गया I

Translate »