विश्वात्मा हेल्थ मैनेजनेन्ट ने प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने के विषय मे दिया जानकारी

सोनभद्र(सीके मिश्रा/रवि पांडेय)विश्वात्मा हेल्थ मैनेजनेन्ट ने प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने के विषय मे जानकारी दिया।बताते चले कि यह केंद्र राबर्टसगंज रोडवेज रोड़ पंजाब नेशनल बैंक राबर्टसगंज के सामने खुल रहा है जिसका उद्घाटन वृहस्पतिवार को सांसाद छोटलाल खरवार के द्वारा फीता काटकर किया जाएगा।

image

आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संस्था कि महानिदेशिका अपर्णा कपूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनभद्र नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में 1500 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में एक दुकान अवश्य ही उपलब्ध होगी।

image

जिसमें सभी प्रकार की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी और समस्त सेल काउंटर अपने मे कम्प्यूटर के साथ जुड़े हुए है ताकि कही किसी भी दवा की कमी को अन्य दुकान से आपूर्ति कर पहुचाया जा सके। इसके साथ ही छः माह में जेनेरिक दवाईयां सम्पूर्ण यूपी  में उपलब्ध करा दी जाय। जिसमें आमजन आर्थिक रूप में भविष्य में सस्ती जेनेरिक दवाओं का साथ प्राप्त कर सके।

Translate »