“सोन पढ़ेगा-सोन बढ़ेगा ” के तहत निकला शिक्षा जागरूकता रैली

@भीम कुमार

image

दुद्धी। आज बुधवार सुबह करीब 9 बजे स्कूल चलो अभियान के तहत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में रैली का आयोजन किया गया। जिसमे राजकीय इंटर कालेज परिसर से जुलूस निकाला गया। जिसमे” सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा ” रैली को हरी झंडी दिखा कर प्रभारी बी डी ओ लालजी देव पाण्डेय ने रवाना किया। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर पंचायत में रामनगर, संकटमोचन मन्दिर, अमवार मार्ग, तहसील,होते हुए स्कूली गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में चलते हुए बच्चों ने “सोन पढ़ेगा, सोन बढ़ेगा”, आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे, सोनांचल का है यह नारा- शिक्षा है अधिकार हमारा” आदि नारों से जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता संदेश दिया।

image

इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र/छात्राओं ने भी रैली में प्रतिभाग किया। हर कोई उत्सुकता से वृहद रैली को निहार रहा था। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने कहा रैली का मुख्य लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा पढ़ने से वंचित न रहने पाए। 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा, वंचित व निर्धन वर्ग की शिक्षा आदि को रैली के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है। इस रैली में मुख्य रूप से  प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक,सुंदरी देवी,एबीआरसी नीरज कनौजिया,शैलेश मोहन,संतोष सिंह,मु0 युशूफ अंसारी,अभिजीत त्रिपाठी,निरंजन अग्रहरी, अविनाश गुप्ता,अंजली शाहू जितेन्द्र चतुर्वेदी,विभा चौरसिया,शगुफ्ता, दयाशंकर,विकास कुमार, पीयूष,दिलीप कुमार,सुभाष,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

image

Translate »