सोनभद्र(सीके मिश्रा)औड़ी ग्राम प्रधान के खिलाफ पुरुष और महिलाओं ने ग्राम प्रधान के कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन कर कार्यालय में ताला लगाया।साथ ही ग्राम प्रधान के खिलाफ अनपरा थाना के सामने प्रदर्शन कर एसएचओ को ज्ञापन सौंपा।औड़ी के ग्रामीणों ने आरोप लगाया के नाली का पानी लोगों के घरो में आ रहा है।
औड़ी में कई चापाकल विगत छह महीनों से खराब है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।वहीँ औड़ी निवासी प्रशांत शर्मा ने औड़ी ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया के कई जगहों पर सीसी सड़क का अप्रूवल आने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।
औड़ी मोड़ का स्ट्रीट लाइट भी विगत अठारह माह से खराब है।जिसको सही नहीं कराया जा रहा है।जल्द ही इन सब चीजों को सही नहीं किया गया तो हम औड़ी वासीगण आंदोलन को बाध्य होंगे।इस अवसर पर रविजीत सिंह कंग, प्रशांत शर्मा,अंकुर मेहता,मुन्ना गुप्ता,शिवशंकर चौरसिया,रंजना देवी,कुसुम देवी,पिंकी गोस्वामी,अनीता देवी,सुनीता देवी सहित तमाम महिलायें और पुरुष शामिल थे।