मधुपुर/मदधुपुर(सीके मिश्रा) ग्राम सभा बहुअरा के बच्चों ने सामूहिक रूप से सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया। स्कूल चलो चलो अभियान रैली का प्रतिनिधित्व ग्राम प्रधान मनोज पटेल व सामाजिक कार्यकर्ता धीरज मिश्रा ने किया।
रैली में प्राथमिक विद्यालय बहुअरा के शिक्षक सिद्धार्थ सिंह पटेल एवं प्रतिमा मौर्य, प्राथमिक विद्यालय बहुअरा से अर्चना शर्मा , प्राथमिक विद्यालय बहुअरा पुरानी बस्ती से अजय लक्ष्मी एवं प्रतिभा मौर्या, तथा प्राथमिक विद्यालय थापनहिया से किरन एवं शिक्षिका ज्योति के अलावा सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया। शिक्षक सिद्धार्थ ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ब्यक्ति के जीवन मे शिक्षा का बहुत महत्व है अगर आप सबको आगे बढ़ना है जीवन मे कुछ करना है तो प्रतिदिन विद्यालय आईये मन लगाकर पढ़िए सरकार की तरफ से ड्रेश,बैग, किताब मध्यान्ह भोजन के साथ अच्छी शिक्षा मुफ्त मिल रही है बस जरूरत है आप सबको कदम से कदम मिलाकर चलने की ।प्राथमिक विद्यालय बहुआरा में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रारम्भ है योग्य बच्चे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का लाभ उठाएं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
