कीचड़ युक्त सड़क पर चलने को मजबूर है ग्रामीण

image

*ठीकेदार के लापरवाही से दुकानदारों का धंधा हुआ मंदा
*वैकल्पिक मार्ग नही होने से मोटरसाइकिल सवार हो रहे चोटहिल
कोन/सोनभद्र-(नवीन चंद्र)-कोन-कचनरवा का मुख्य बाजार इन दिनों कीचड़ में तब्दील हो गया है आलम यह है कि बाजार में कीचड़ लगने के डर से ग्राहक अन्य स्थानों से खरीदारी कर चले जा रहे है जिससे मुख्य बाजार के दुकानदारों का धंधा मन्दा हो गया है बता दे की कोन विंढमगंज मार्ग का मार्च से ठीकेदार द्वारा मुख्य बाजार से होते हुए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क के दोनो पटरी पर खोद कर गिट्टी डाल दिया गया है जिससे बरसात होने से वह गिट्टी नीचे दब गया और सड़क के दोनों पटरी पर गड्डा होने के कारण पानी का जमाव हो गया वही कुछ जगहों पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन से राहगीरों ओर सड़क के पटरी पर लगे दुकान के समान पर भी कीचड़ पड़ रहे है जिससे ग्राहक इस सड़क पर लगे दुकान से जहाँ समान लेने में परहेज कर रहे है वही दुकान में लगे समान भी कीचड़ पड़ने से नुकसान हो रहे जिससे दुकानदारों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है यही नही इस सड़क निर्माण में लगे ठीकेदार की कारगुजारी यह है कि रहवासियों द्वारा गर्मी में उड़ रहे धूल से निजात पाने के लिए कई बार ठीकेदार को सड़क पर पानी की छिड़काव के लिए कहा गया यहाँ तक कि सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी अधिशासी अभियंता से पानी छिड़काव के लिए कहा था लेकिन उनकी भी बात अनसुनी कर दिया गया वही जब ग्रामीणों ने अवर अभियंता का घेराव किया तो ठीकेदार ने टैंकर मंगवाए तब तक बरसात हो गयी जो अब ग्रामीणों के सामने नई समस्या पैदा हो गयी यही नही इस सड़क के दोनों पटरी पर खोदे जाने से सबसे ज्यादा दिक्कत मोटरसाइकिल सवार व छोटे वाहन को पास लेने देने में दिक्कत हो रही है जो आये दिन लोग चोटहिल हो रहे है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी ध्यान आकृष्ट कराते हुए कोन व कचनरवा बाजार में सड़क पर गिट्टी डलवाने की मांग की है

Translate »