सोनभद्र(रवि पांडेय)राबर्टसगंज कोतवली इलाके के डेहरी कला गांव में मंगलवार को रात को बोरिंग करने के दौरान करेंट लगने से एक श्रमिक की मौत।मौत की सूचना पर ग्रामीणों द्वारा बोरिंग कर रहे मिस्त्री की भी जमकर हुई पिटाई।मिस्त्री की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के कराया गया भर्ती।मामले में मृतक परिवार ने मालिक समेत अन्य दोषियों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज।
जानकारी के अनुसार बोरिंग मिस्त्री सतवंत प्रजापति निवासी जीवर के साथ पप्पू पुत्र राम दुलारे निवासी बनौरा सेकेंड बोरिंग करने के लिए बतौर श्रमिक राकेश सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी डेहरी कला के यहां शाम को गए थे।वहां बोरिंग के लिए जनरेटर और बिजली दोनो व्यवस्था की गई थी।लेकिन बिजली होने के कारण टेम्पोरेरी कटिया फसाकर बोरिंग किया जा रहा था ,चुकी बरसात का मौसम होने के कारण चारो तरफ गीला था जिसके कारण पप्पू बिजली के करेंट की चपेट में आ गया।जिससे बुरी तरह झुलस गया।आनन-फानन में उसे 108 नम्बर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही जब शव के साथ बोरिंग मिस्त्री मृतक के घर बनौरा पहुचा तो उसे ही दोषी मानकर परिवार वालो ने जमकर पिटाई कर दिया जिसके बाद बीच बचाव करके लोगो ने झगड़े को छुड़ाया और मिस्त्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।इस पूरे प्रकरण में मृतक परिवार की तरफ से दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मृतक के भाई ने बताया कि बोरिंग के दौरान मशीन को रस्सी से बांधने गए और करेन्ट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत ओ गयी।इसके बाद ऐम्बुलेश बुलाया गया और जिला अस्पताल लेकर आये लेकिन डॉक्टरों ने भी मौत घोषित कर दिया।पुलिस को सूचना दी गयी।शव को पंचनामा कर पीएम कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
