युमंद के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश

सोनभद्र(सीके मिश्रा)मिशन मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में घोरावल ब्लॉक के रघुनाथपुर गांव में व रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के देवरी खुर्द व राजपुर गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता की सपथ दिलाते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने आस-पास साफ-सफाई रखे और साथ ही अन्य लोगो को भी जागरूक करें।

image

गन्दगी से तमाम प्रकार की बीमारियां फैलती है जिससे फिजूल खर्ची बढ़ती है इसलिए अपने गांव व घर को अवश्य स्वच्छ रखे।जागरूकता रैली के दौरान युवाओ ने स्वच्छता स्वास्थ्य का आलय होगा घर-घर मे शौचालय होगा,खाने से पहले खाने के बाद धोना है हाथ साबुन के साथ,बहु बेटियां दूर न जाएं घर मे ही शौचालय बनवाएं, गांधी जी का ये संदेश स्वच्छ रहे गांव व देश आदि नारो के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के महामंत्री ओम प्रकाश पटेल ने बताया कि संगठन सुरु से ही स्वच्छता अभियान में सहयोग दे रहा है लेकिन विभाग के उदासीन रवैये के कारण युवाओ का उत्साह टूट गया।जनपद के युवा जिलाधिकारी ने एक बार फिर से एक उम्मीद की किरण जगाई है,उनके नेतृत्व में युवक मंगल दल जनपद भर में पुनः उसी उत्साह से स्वच्छता अभियान को आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।उक्त अवसर पर अमित कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश,अमित श्रीवास्तव,राजेश वर्मा,दिलीप सिंह,रमेश यादव,सोनू भारती, सत्यदेव मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »