ओबरा पीजी कॉलेज में सुबह से चल रहा छात्रों का धरना समाप्त

ओबरा/सोनभद्र(अरविन्द कुमार दुबे)ओबरा पीजी कॉलेज में सुबह से चल रहा छात्रों का धरना समाप्त हुआ । ओबरा थाना इंचार्ज अभय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी केजी सिंह की उपस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना हुआ समाप्त  ।

image

प्राचार्य और उप-पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष ने छात्रों को आश्वासन देते हुए बताया कि अगले वर्ष से निश्चित रूप से एमकॉम की कक्षाए संचालित कि जाएँगी सत्र 2019-20 कि विश्वविद्यालय से सम्बद्धता आ चुकी है और इस वर्ष बीए ,बीकॉम और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतू काउन्सिलिंग करने आये छात्र-छात्रों को साक्षात्कार के बाद टीसी व सीसी जमा करने हेतू एक हफ्ते का समय दिया जाएगा और यूनिवर्सिटी से सीट वृद्धि हेतू आवेदन भी भेजा जाएगा । उक्त आश्वासन पर  छात्रों का धरना समाप्त हुआ ।
इस मौके पर छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव,पुस्तकालय मंत्री सौरभ सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष उम्मीदवार  अभिशेक सेठ,सुधांसु त्रिपाठी , दीपक कुमार,अमन मौर्य ,सत्यम गुप्ता, समेत दर्जनों छात्र मौजूद रहे

Translate »