शाहगंज/सोनभद्र (सीके मिश्रा) घोरावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत अम्उड मे सरकारी शौचालय के गढ्ढे मे डूबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी।जिसके बाद पूरे गांव में मातम छा गया।नाराज ग्रामीणों में राबर्टसगंज शाहगंज रॉड को जाम कर दिया।मौके पर पहुचे घोरावल एसडीएम व शाहगंज थाना प्रभारी के समझाने के बाद जाम छूटा।
जानाकरी के अनुसार अंशु पुत्री पीन्टू विश्वकर्मा 10 वर्ष निवासी अमउड़ की सरकारी शौचालय में गिरने के कारण डूबने से मौत हो गई।
दरसल अंशु घर के बाहर घूम रहा था काफी देर बीत जाने के बाद जब वापस नहीं आई तो परिवार वाले खोजबीन शुरू कर दिए तो जाकर शौचालय के गढ्ढे मे देखा तो सुबह बारिश होने की वजह से गढ्ढा पानी से भरा था जब गढ्ढे मे उतरकर देखा तो नीचे मृत पड़ा मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने शव शाहगंज रावर्टसगंज मार्ग पर रखकर जाम कर दिया।
एक घंटे जाम के बाद जब एसडीएम घोरावल मौके पर पहुंचे तब काफी मान मनौव्वल के बाद परिजन इस बात पर माने की संबधितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए एवं मुआवजा दिया जाए।
एसडीएम ने एस्ओ शाहगंज को निर्देश दिया कि एफआईआर दर्ज किया जाए और उन्होंने परिवार वालों को एक हजार रुपये नगद सहायता के रूप मे दिया और जाचोउपरान्त उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन मान गए पुलिस शव को जिला अस्पताल भेजने की कार्रवाई मे लग गई।
बताते चले की इस समय गांवो को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों के निर्देश पर गड्ढे खोदवाये गए है जिसमे बरसात के कारण पानी भरे हुए है ऐसे में छोटे बच्चे गिरेंगे तो उनका डूबना तो तय ही है।इसमें जिला प्रशासन की सीधे लापरवाही है ।