सोनभद्र/डाला(गिरीश तिवारी) बभनी थाना इलाके के कारीडाड सेवा समर्पण संस्थान के विद्यारम्भ समारोह जिसमे राज्यपाल शामिल हुए थे के कार्यक्रम से लौटते समय चोपन थाना इलाके के बग्घानाला के पास भाजपा युवा मोर्चा वाराणसी महानगर के मंत्री की कार ट्रक से पास लेने में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । दुर्घटना ग्रस्त कार में कुल पांच युवक सवार थे जिसमे दो युवको को हल्की चोट आई है जबकि तीन लोगों को गंभीर चोट आयी थी जिन्हें 108 एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुचाया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की सायं पॉच बजे चपकी सेवा कुंज आश्रम से राज्यपाल के कार्यक्रम से शरीक होकर कार सवार अपने घर वाराणसी को जा रहे थे की डाला चौकी क्षेत्र के बैष्णों मंदिर स्थित निर्माणाधीन रेलवे पुलिया के पास मुख्यमार्ग वनवे रोड़ पर मोड होने के कारण कार तेज रफ्तार से सीधे 40फीट खाई में जा गिरी ,जिसमें कार सवार विकास सिंह(28) पुत्र कल्लू सिंह ,अविनाश मिश्रा(21) पुत्र किरण मिश्रा ,इंद्र बहादुर सिंह(40) पुत्र सी यल चौधरी,संजय पुत्र जमुना प्रसाद,गौरव जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल सभी कार सवार बीएचयू वाराणसी के रहने वाले है, दूर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और आनन-फानन में खाई में नीचे उतरकर के सभी कार सवारों को कार से किसी तरह बाहर निकाला गया|
स्थनियों ने दूर्घटना की सुचना पुलिस व एम्बुलेंस को फोन सूचना दी ,सुचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलो को इलाज हेतू चोपन अस्पताल ले जाय गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें संजय पुत्र जमुना प्रसाद,गौरव जायसवाल पुत्र कमलेश जायसवाल निवासीगण वाराणसी है। इस कार दुर्घटना में घायल इंद्रभूषण सिंह ने बताया कि वह राज्यपाल के कार्यक्रम से वापस वाराणसी लौट रहे थे कि वैष्णो मन्दिर के पास कार पास लेने में अनियंत्रित होकर पलट गई।
वैसे भी इस पुलिया के पास कोई नई घटना नहीं है अब तक यहां लगभग आधा दर्जन कार खाई में पलट चुकी हैं जिसमें संयोग ही था कि कोई हताहत नहीं हुआ।खाई सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत ही खतरनाक साबित हो रहा है ,सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से हमेशा दूर्घटना स्थल पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं वहां पर स्पीड ब्रेकर ना कोई सांकेतिक सुचक है,खाई के पास सेफ्टी रेलिंग होना चाहिए जिससे दूर्घटनाओं से बचाया जा सके|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

