जी.के.मदान /आदित्य सोनी
रेणुकूट/सोनभद्र रविवार के दिन लांस नायक परमवीर चक्र सम्मानित वीर अब्दुल हमीद का जन्मदिवस रेणुकूट नगर पंचायत द्वारा जामा मस्जिद के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया l इस अवसर पर रेणुकूट नगर पंचायत द्वारा एक एंबुलेंस जनता को समर्पित किया गया l उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु पर प्रातः 10:00 बजे से ही जमा मस्जिद रेणुकूट के प्रांगण में रेणुकूट व आसपास के लोगों द्वारा भारी भीड़ एकत्र हुआ l मुख्य अतिथि के रुप में शिवप्रताप सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष रेनुकूट , प्रदुमन कुमार अधिशासी अधिकारी रेणुकूट नगर पंचायत , दिग्विजय प्रताप सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी, विजय बहादुर यादव अधिशासी अधिकारी पिपरी , कुबेरनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरी , सुनील गुप्ता पूर्व प्रधान मुहूर्त मुर दवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय राय , जामा मस्जिद कमेटी चेयरमैन पीर मोहम्मद रहे l कार्यक्रम का प्रारंभ वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l वक्ताओं की कड़ी में शिव प्रताप सिंह, सुनील गुप्ता , कुबेरनाथ , अजय राय , दिलीप दुबे, मनोज त्रिपाठी आदि ने वीर अब्दुल हमीद की वीरता की कहानी उपस्थित लोगों में बताइ और उनके अंदर भी देश सेवा करने की जज्बे को जगाया।
उपस्थित लोगों में वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर मिठाइयां भी बांटी गई l अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों में हाजी हसन अली, हाजी फकीर भाई ,अल्ताफ भाई, मुन्ना भाई , ब्लड डोनर दिलीप दुबे , विजय प्रताप सिंह , मनोज त्रिपाठी , सूरज सिंह , मनीष खंडेलवाल , खुर्शीद आलम, नसीम खान , गणेश तिवारी , हाजी सरफुद्दीन नगर पंचायत रेनुकूट व नगर पंचायत पिपरी के समस्त सभासद गण एवं रेणुकूट पिपरी के गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार नईम गाजी पुरी जी ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


