सोनभद्र(रवि पांडेय)सूबे के राज्यपाल राम नाईक का सोनभद्र में आगमन आज ।
– राज्यपाल राम नाईक 10.20 बजे लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा प्रस्थान कर 11.25 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी,सोनभद्र पहुंचेंगें।
– 11.30 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी से कार द्वारा प्रस्थान कर 12.00 सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी।
– 12.00 बजे से 14.00 तक वे सेवा समर्पण संस्थान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगें और लंच भी करेंगें।
– 14.05 बजे सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी से कार द्वारा म्योरपुर हवाई पट्टी के लिए रवाना, 14.35 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगें।
– 14.40 बजे म्योरपुर हवाई पट्टी से राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगें।
– सेवा समर्पण संस्थान के वैदिक रीति से नये शिक्षा सत्र में छात्रों के आशीर्वाद समारोह में होंगे शामिल।
– 130 विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सोनभद्र की सीमा से लगे आदिवासी राज्यो (बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश) के जिलों में 5 दिनों तक लगने वाले कैम्प का शुभारम्भ राज्यपाल करेंगे।
– इस कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य राज्यमंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, खनन राज्यमंत्री अर्चना पाण्डेय, खेल राज्यमंत्री नीलकण्ठ तिवारी भी होंगे शामिल।
– सेवा समर्पण संस्थान में आदिवासियों के बच्चो को दी जाती है शिक्षा।
– सुरक्षा व्यवस्था में 3 एएसपी, 10 सीओ, 24 इंस्पेक्टर व 650 सिपाही लगाए गए है।
– बभनी थाना इलाके के कारीडाड गांव स्थित संस्थान में होगा कार्यक्रम।