अचानक तबादले पर अभिभावकों का विरोध, प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। भारतीय इंटरमिडिएट कॉलेज में शिक्षकों की कमी के बीच अंग्रेजी एवं गणित शिक्षक के अचानक हुए स्थानांतरण को लेकर शुक्रवार को अभिभावकों और समाजसेवियों ने विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए प्रधानाचार्य राजेश कुमार से स्पष्टीकरण मांगा। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों को बताया कि उच्च अधिकारियों के दबाव में उन्हें रिलीविंग देनी पड़ी, यह उनकी मजबूरी थी। वहीं समाजसेवी राकेश केसरी के आग्रह पर विद्यालय के डीआईओएस से फोन पर कराई गई बातचीत में अधिकारियों द्वारा टिप्पणी पर अभिभावक भड़क उठे। उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए चेतावनी दी कि मामले को मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और आवश्यक हुआ तो बड़ा धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानाचार्य को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय की स्थिति सुधारने को लेकर छह प्रमुख मांगें रखीं—

  1. अंग्रेजी शिक्षक दिनेश मणि त्रिपाठी एवं गणित शिक्षक चंदन प्रजापति के स्थानांतरण की जांच कर तत्काल नए शिक्षकों की नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की जाए।
  2. 2. विद्यालय में प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियमित बहाली की जाए।
  3. जर्जर विद्यालय भवन का ध्वस्तीकरण कर नया भवन निर्माण कराया जाए।
  4. विद्यालय परिसर की भूमि एवं क्रीड़ा स्थल को संरक्षित किया जाए तथा जामपानी स्थित विद्यालय की भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।
  5. निष्क्रिय प्रबंध समिति की अवधि के समस्त आय-व्यय की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
  6. लगभग 12 वर्षों से निष्क्रिय प्रबंध समिति को भंग कर विद्यालय को शासन से जोड़ते हुए राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का दर्जा प्रदान किया जाए।
    मौके पर मौजूद लोग राकेश कुमार केसरी उर्फ़ बुल्लु, ओ.पी. यादव, सुरेंद्र पासवान, सकरार अहमद, मुन्नालाल (प्रधान), संजय गुप्ता, लवकुश चंद्रवंशी, ओम रावत, सुमन गुप्ता, हर्षित प्रकाश, अजय गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, जिदन लाल, दीपक गुप्ता, किशन पटवा, लक्ष्मण कुशवाहा, दिलीप मौर्य, मनीष मद्धेशिया, संजय डीजे, मुन्ना पासवान, कार्तिक चंद्रवंशी, सुभाष भारती सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
Translate »