सरकार की तरफ से चलाई जा रही जनकल्याणी योजनाओं की दी गई जानकारी

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार की दोपहर को राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मारकुंडी के मीनाबजार पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जन-कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और पात्रों/ ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं

को सुना और संबंधित विभागों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल आपूर्ति में लापरवाही मिलने पर अवर अभियंता जल निगम को फटकार लगाई। बिजली विभाग के शिकायतों के समाधान के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत को गांव में शिविर लगाकर समस्याओं का निस्तारण करने को कहा। चौपाल में ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं मसलन पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला, आवास योजना और पोषण आहार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो पात्र लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें शीघ्र लाभांवित किया जाए। डीएम ने अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को प्रत्येक सप्ताह कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए। स्कूल चलो अभियान की धीमी प्रगती पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए छात्र छात्राए को स्कूल में दाखिला कराने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान योजना को कैम्प लगाकर कार्ड बनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी जागृती अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, आदि आधिकारीगण मौजूद रहे।

Translate »