हिन्डाल्को रेनुसागर द्वारा बिछड़ी ग्राम में दो सौ ग्रामीणों को कम्बल वितरण

अनपरा-सोनभद्र। हिन्डाल्को रेनुसागर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आज बिछड़ी ग्राम में सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्रामीणों की सहायता के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 200 असहाय एवं जरूरतमंद ग्रामीणों को गर्म कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर एच आर हेड आशीष

कुमार पांडेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि “हिन्डाल्को रेनुसागर सदैव समाज के कमजोर वर्गों के साथ खड़ा रहा है। कंपनी द्वारा किया जा रहा यह जनकल्याणकारी कार्य न केवल लोगों को राहत देता है, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदना बढ़ाने की प्रेरणा भी देता है। कार्यक्रम अंत में ग्रामीणों की उपस्थिति बीच एच आर हेड आशीष कुमार पांडेय, संजय श्रीमाली, बृजेश बर्मा, कुंज विहारी दुबे, शशिकांत दुबे, देवेन्द्र तिवारी ,पवन कुमार यादव सहित जीईटी इंजीनियर ने जरूरत मन्दो को कम्बल वितरण किया। कम्बल वितरण के दौरान ग्रामीण विकास टीम के प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हिन्डाल्को रेनुसागर द्वारा हर वर्ष इस प्रकार के जनहितकारी कार्य किए जाते हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों को कठिन मौसम में राहत मिल सके। दशराम यादव, श्रवण कुमार यादव सहित ग्रामवासियों ने हिन्डाल्को प्रबंधन के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के समय यह सहायता उनके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ और ग्रामीण विकास विभाग ने आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजनाथ यादव का सराहनीय सहयोग रहा।
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

Translate »