ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के गोइठा निवासी एवं छत्तरपुर के सपा बूथ अध्यक्ष सुरेश यादव (45 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में खाई में मोटरसाइकिल सहित मिला। उनका शव छत्तरपुर जूनियर स्कूल के उत्तरी मोड़ के समीप खाई में पड़ा मिला। सुबह राहगीरों द्वारा शव देखे जाने पर प्रधान को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस पहुँची और शव को बाहर निकलवाया।

सुरेश यादव अपने मृदुल स्वभाव के कारण क्षेत्र में लोकप्रिय थे। उनके निधन से इलाके में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जिनमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदीश प्रसाद यादव, सपा सेक्टर प्रभारी शिव कुमार यादव, गोइठा प्रधान गरीबा पाल, हरपुरा प्रधान खुशिहाल यादव, मनोज कुमार, नारदमूनी यादव, राजकुमार यादव, रामचंद्र यादव सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। स्थानीय लोगों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal