पहले दिन हरदोई VS उन्नाव और जालौन VS रायबरेली के बीच होगा मैच
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा एम.एस.बी इंटर कॉलेज ग्राउंड कालपी में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय गजाधर प्रसाद चतुर्वेदी अंडर 16 स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में डीसीए जालौन सहित प्रदेश की 8 टीमें भाग लेंगी। डीसीए जालौन के सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि वेदव्यास इंद्र क्रिकेट एकेडमी एम. एस वी इंटर कॉलेज में आयोजित स्टेट लीग टूर्नामेंट 17 से 23 नवंबर तक चलेगी जिसमें रायबरेली, डीसीए हरदोई, डीसीए उन्नाव, डीसीए फिरोजाबाद, सीएल लखनऊ, डीसीए बहराइच, डीसीए जालौन 23 को टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा, वेदव्यास इंद्र एकेडमी के सचिव कमल कुमार सैनी ने रविवार को ग्राउंड की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, इस दौरान कालपी विधायक व डीसीए के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी ने ग्राउंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यूपीसीए के निदेशक श्यामबाबू, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, सुरेश निरंजन भईया जी, उदय वीर सिंह, अभय सिंह, रिक्की सिंह, सागर यादव सुशवेंद्र ,राजू यादव उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal