सीओ ने आपराधिक कानूनों के प्रति किया जन-जागरूक कार्यक्रम आयोजित

दुद्धी-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थाना दुद्धी परिसर में नए आपराधिक कानूनों के प्रति जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार राय

क्षेत्राधिकारी दुद्धी और स्वतंत्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक दुद्धी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं आमजन को बताया कि दिनांक 1 जुलाई 2024 से देश में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) लागू हो चुके हैं। इन नए कानूनों के माध्यम से न्याय व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, तकनीकी एवं पीड़ित केंद्रित बनाया गया है। इस अवसर पर लोगों को ई-एफआईआर, ज़ीरो एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल सुरक्षा के नए प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे इन नए कानूनों की जानकारी प्राप्त करें और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि न्याय व्यवस्था में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, विकास जौहरी, विकास मदेशिया, पत्रकार राकेश गुप्ता, अशोक कनौजिया, श्याम अग्रहरि, प्रमोद कुमार, जितेंद्र अग्रहरि, रवि सिंह, मनीष कुमार सहित व्यापारीगण, नगरवासी, मौजूद रहे ।

Translate »